Sunday, May 21, 2006

संगीत

इस नये चिट्ठे को शुरु करने का उद्देश्य है उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत के विभिन्न रागों पर जानकारी को एक जगह एकत्र करना। कुछ स्वतंत्र बंदिशें व समय-समय पर भजन/ग़ज़ल/गीत आदि की बंदिशों को भी इस चिट्ठे पर प्रकाशित किया जायेगा। हिन्दी में सवरलिपि को कैसे टाइप किया जा सकता है में शायद आप की मदद की ज़रूरत होगी।

भारतीय शास्त्रीय संगीत के बारे में अधिक जानकारी के लिये काफ़ी पहले लिखे मेरे
इस निबंध को दॆखें।

अगली बार बात करेंगे स्वरों के बारे में, हारमोनियम की कुछ जानकारी लेंगे, और कुछ शुरुआती स्वर अलंकारों के बारे में भी जानेंगे।

12 comments:

अनूप शुक्ल said...

बधाई यह नया ब्लाग शुरू करने के लिये।

Sagar Chand Nahar said...

मानोशी जी,
स्वागत और इस नये चिठ्ठे के लिये हार्दिक बधाई। भारतीय शास्त्रीय संगीत को जानने समझने के लिये अन्तरजाल पर हिन्दी में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है, मैं आशा करता हुँ आप का चिठ्ठा इस कमी को अवश्य पूरा करेगा। इस चिठ्ठे को आप इस तरह लिखें कि जिन लोगों को भारतीय संगीत में रुचि तो है परन्तु जानते कुछ भी नहीं, उन्हें भी कुछ सिखने का मौका मिले। धन्यवाद।

उन्मुक्त said...

स्वागत है विचार अच्छा है|

Udan Tashtari said...

स्वागत है, मानोशी जी.बहुत उत्तम विचार है.

समीर लाल

Pratik Pandey said...

मानोशी जी, भारतीय शास्त्रीय संगीत को समर्पित पर्याप्त सामग्री की अन्तर्जाल पर ख़ासी कमी है। इसलिए आपका यह काम और भी ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। नए चिट्ठे के लिए शुभकामनाएँ।

Basera said...

मानोशी जी, इस चिट्ठे के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।

Jagdish Bhatia said...

बहुत ही पवित्र विषय चुना है। स्वागत है।

Arvind said...

Manoshi ji
aapka yah prayaas bahut hi sarahneey hai,

Anurag Agrawal said...

Hello,

I am Anurag Agrawal from allahabad India. I am mainly interested in Music Therapy using Indian Classical Music. I have been doing serious work on Music Therapy with my friend Agni Verma, Sitarist.
http://agniverma.tripod.com
Do you have some thing about Music Therapy?

Anurag Agrawal said...

My e-mail address is
anuragadh@gmail.com

I would like to know your views about Music Therapy

Vijay Asopa said...

manosi ji I want to learn all rags i am watching only rag bhuplai can u help me my address is vijay_asopa007@yahoo.com

OP Yadav said...

Manosi Ji m highly interested in music bt i didn't find the real Guru.help me plz